अंडरआर्म बॉल, सहवाग को नोबॉल, क्या आप जानते हैं Cricket के इन विवादों को..
क्रिकेट के मैदान में कई बार जीत के लिए खिलाड़ियों ने ऐसी हरकतें कीं हैं जिससे खेल जगत और उनकी टीम को शर्मसार होना पड़ा है.
अपने जीत की खातिर कुछ खिलाड़ियों ने तो ऐसी हरकतें की हैं कि ICC को अपने नियम भी बदलने पड़े थे
2010 में भारत-श्रीलंका के बीच मैच में सहवाग को शतक से रोकने के लिए सूरज रणदिव ने जानबूझकर नोबॉल फेंकी थी.
1980 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में वेस्टइंडीज के माइकल होल्डिंग ने अंपायर के एक फैसले से नाराज होकर गुस्से में स्टंप्स को ठोकर मारकर गिरा दिया था. इसके बाद कॉलिन क्रॉफ्ट द्वारा अंपायर से गालीगलौज की गई थी.
2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी को दांतों से गेंद का शेप बिगाड़ते हुए कैमरे पर पकड़ा गया था.
2004 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में फील्डिंग के दौरान जस्टिन लैंगर ने बेल्स गिराकर हसन तिलकरत्ने को आउट करने की कोशिश की थी.
2018 की दक्षिण अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान कैप्टन स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर के कहने पर खिलाड़ी कैमरन बेनक्रॉफ्ट को सैंडपेपर से बॉल पर रगड़ते हुए पाया गया था
ये घटना 1981 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के वनडे में हुई थी जब कीवी टीम को जीत से वंचित करने के लिए ग्रेग चैपल ने छोटे भाई ट्रेवर से अंडरआर्म बॉल फेकवाई थी.
इस घटना के बाद ही ICC ने अंडरआर्म बॉलिंग को तत्काल प्रभाव से बैन कर दिया था.