विराट कोहली ने बनाया बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, विश्व कप आज तक कोई नहीं कर सका है ऐसा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में धूम मचा रही है.

भारतीय टीम अभी तक एक भी मैच नहीं गंवाई है और उसने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है.

लीग चरण में एक मैच बारिश के कारण धूल गया. उसके बाद सुपर-8 में भारत ने अपना दूसरा मुकाबला जीत लिया है.

सुपर-8 के अपने दूसरे मैच में विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 37 रनों की पारी खेली.

बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पारी के दम पर विराट कोहली ने आईसीसी वर्ल्ड कप इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया.

विराट कोहली ने आईसीसी वर्ल्ड कप इतिहास में कीर्तिमान बनाया है, वैसा आज तक कोई भी खिलाड़ी नहीं कर सका है.

विराट कोहली आईसीसी वर्ल्ड कप (ODI और T20) में 3000 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं. 

विराट कोहली के नाम टी20 वर्ल्ड कप में 32 मैच में 1207 रन दर्ज हैं. टी20 वर्ल्ड कप में कोहली के नाम 14 फिफ्टी भी दर्ज है.