Virat Kohli Birthday: विराट कोहली के इन 5 रिकॉर्ड्स को तोड़ना बच्चों का खेल नहीं
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आज 35 साल के हो गए हैं.
उम्र कोहली के लिए महज एक नंबर है और इससे ज्यादा कुछ भी नहीं. विराट अपनी फिट बॉडी के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं.
कोहली रिकॉर्ड्स के बेताज बादशाह हैं और वह हर मैच के साथ ही नया कीर्तिमान स्थापित करते जा रहे हैं.
विराट ने कुछ ऐसे अनोखे रिकॉर्ड्स भी बना डाले हैं, जिनका टूटना नामुमकिन सा नजर आता है. ऐसे ही पांच रिकॉर्ड्स से आइए आपको उनके जन्मदिन पर अवगत कराते हैं.
साल 2018 में श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में विराट कोहली ने बतौर कप्तान अनोखा रिकॉर्ड बना डाला था.
विराट कोहली को वनडे क्रिकेट में चेज मास्टर के नाम से भी पुकारा जाता है. कोहली 50 ओवर के फॉर्मेट में रनों का पीछा करते हुए अब तक कुल 26 शतक जमा चुके हैं.
विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड दर्ज है.
बल्ले से तो विराट के नाम कई बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज हैं, लेकिन गेंद से भी कोहली ने एक ऐसा अनोखा कारनामा किया है, जो आजतक कोई गेंदबाज नहीं कर सका है.
कोहली फटाफट क्रिकेट के विश्व कप में 27 मैचों में 81.50 की औसत से 1141 रन बना चुके हैं. विराट इस दौरान 13 फिफ्टी भी जमा चुके हैं.