विराट के 49वें शतक के दम पर भारत ने वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को 327 रन का टारगेट दिया
Virat Kohli अपने बर्थडे पर वर्ल्ड कप सेंचुरी जमाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए
Virat Kohli ने आज भारतीय पारी में 121 बॉल पर नाबाद 101 रनों की शतकीय पारी खेली
Virat Kohli ने सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे ज्यादा शतक के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है
Virat Kohli ने 277वीं पारियों में 49 शतक की अचीवमेंट हासिल की है, सचिन ने 451 पारियों में इतने शतक बनाए थे
Virat Kohli के 49वें शतक पर सचिन तेंदुलकर ने कहा- 'वेल प्लेड विराट, मुझे 49 से 50वें शतक तक पहुंचने में 365 दिन लगे थे
विराट से सचिन बोले- मैं उम्मीद करता हूं कि तुम 50 शतक जल्दी लगाओ और मेरा रिकॉर्ड तोड़ दो...बहुत बधाई.'
कोहली के वर्ल्ड कप में 1500 रन भी पूरे हो गए हैं, वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे नंबर पर हैं