विराट कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, ICC टूर्नामेंट में अब सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व कप 2023 मैच के दौरान अर्धशतक बनाते ही आईसीसी टूर्नामेंट में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
विराट अपने 67वें मैच में 2,720 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहे और उन्होंने 'मास्टर ब्लास्टर' तेंदुलकर के 61 मैचों में 2,719 रन के प्रभावशाली रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
कोहली ने 65.23 के शानदार औसत के साथ यह उपलब्धि हासिल की, जिसमें दो शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं.
विराट कोहली ने आईसीसी वनडे विश्व कप, आईसीसी वनडे चैंपियंस ट्रॉफी और आईसीसी टी20 विश्व कप सहित सभी तीन प्रमुख सफेद गेंद वाले आईसीसी टूर्नामेंटों में भाग लेकर यह उपलब्धि हासिल की.
भारत के कप्तान रोहित शर्मा, विश्व कप विजेता ऑलराउंडर युवराज सिंह, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और एमएस धोनी और वर्तमान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ सफेद गेंद वाले आईसीसी टूर्नामेंट में अगले सर्वश्रेष्ठ भारतीय बल्लेबाज हैं.
जहां रोहित ने आईसीसी सीमित ओवर टूर्नामेंट में 46.19 की औसत से 2422 रन बनाए हैं, वहीं युवराज ने 34.77 की औसत से 1707 रन बनाए हैं.
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया टीम पहले खेलते हुए 199 रन ही बना पाई.
जडेजा 3 तो अश्विन के साथ कुलदीप यादव 2-2 विकेट चटकाने में सफल रहे. जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत खराब रही.
टॉप 4 में से तीन बल्लेबाज बिना खाता खोले आऊट हो गए लेकिन इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को उभार लिया.