गोल्डन बैट के दावेदार बने विराट कोहली, टॉप 2 में बनाई जगह

टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के सात मैचों में अजेयर रही है और उसका 8वां मैच साउथ अफ्रीका से हैं.

टीम इंडिया के अजेय होने में किंग विराट कोहली की अहम भूमिका है.

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.

विराट कोहली गुरुवार से पहले 7वें नंबर पर थे लेकिन श्रीलंका के खिलाफ 88 रनों की पारी ने उन्हें दूसरे नंबर पर पहुंचा दिया है.

इसके चलते विराट कोहली वर्ल्ड कप के गोल्डन बैट के दावेदारों की रेस में भी आ गए हैं.

विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप के 7 मैचों में 442 रन बनाए हैं.

लिस्ट में पहले नंबर पर साउथ अफ्रीकी ओपनर क्विंटन डि कॉक हैं. उन्होंने 7 मैच में 545 रन बनाए हैं.

बता दें कि इस लिस्ट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 402 रनों के साथ 5वें नंबर पर हैं.