ये हैं वो दिग्गज खिलाड़ी, जो खेल रहे हैं अपना आखिरी वर्ल्ड कप!
भारत में 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप 2023 शुरू हो गया है. इसका पहला मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया
इस बार कई खिलाड़ी ऐसे भी होंगे जो कि अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेलते नजर आएंगे, चलिए आपको उनसे रूबरू कराते हैं
इस लिस्ट में पहला नाम टीम इंडिया की जान विराट कोहली हैं जिनके लिए यह आखिरी विश्व कप हो सकता है, विराट 2011, 2015, 2019 का वर्ल्ड कप में भी खेले थे
लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हैं जो कि विराट से भी सीनियर हैं, माना जा रहा है कि यह उनका आखिरी वर्ल्ड कप होगा.
इस लिस्ट में तीसरा नाम रविचंद्रन अश्विन का हो सकता है. अश्विन 2011 की वर्ल्ड कप विनिंग टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे.
ऑस्ट्रेलिया के तूफानी ओपनर डेविड वॉर्नर के लिए भी यह आखिरी वर्ल्ड कप हो सकता है
बेन स्टोक्स ने 2023 के लिए ही टीम मैनेजमेंट के मनाने पर संन्यास तोड़ा था. ऐसे में यह उनका भी आखिरी वर्ल्ड कप होगा
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन टीम के लिए लंबे वक्त तक खेले हैं. वर्ल्ड कप 2023 खात्मे के बाद वो अपने संन्यास का ऐलान भी कर सकते हैं