वर्ल्ड कप 2023 में फिर आमने-सामने आ सकते हैं भारत-पाकिस्तान

अगर ये सेमीकरण सही साबित हुए तो भारत-पाक के बीच होगा सेमीफाइनल

भारतीय टीम ने सभी मुकाबले जीतते हुए प्वाइंट्स टेवल में टॉप पर बना रखी है जगह 

भारत इस विश्व कप में प्वाइंट्स टेवल में टॉप पर ही रहेगा, क्योंकि उसके 16 प्वाइंट्स हो चुके हैं

साउथ अफ्रीका भी प्वाइंट्स टेवल में टॉप पर नहीं पहुंच सकता, क्योंकि वह अपना आखिरी मैच जीतकर 14 प्वाइंट्स ही हासिल कर सकता है

ऑस्ट्रेलिया के भी 7 मैचों में 10 अंक हैं, अगर वह दोनों मैच जीत जाता है तो भी उसके 14 प्वाइंट्स होंगें

फिलहाल अभी न्यूजीलैंड और पाकिस्तान ने 8 मैचों में 4-4 मैच जीतकर 8 प्वाइंट्स हासिल किए हैं

हालांकि न्यूजीलैंड का नेट रनरेट पाक से बेहतर है

ऐसे में अगर पाक अपने आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को हरा देता है और न्यूजीलैंड श्रीलंका से हार जाती है तो भारत और पाक का सेमी फाइनल होना तय

पाक अपनी आखिरी जीत से टॉप 4 में आ जाएगा और न्यूजलैंड पांचवे पर...इस तरह भारत पहले और पाक चौथे पर...दोनों के बीच सेमीफाइनल में मुकाबला हो सकता है