World Cup के सेमीफाइनल और फाइनल में बारिश हुई तो कैसे निकलेगा रिजल्ट?

वर्ल्ड कप 2023 के लीग मुकाबले खत्म हो चुके हैं. अब सेमीफाइनल में चार टीमों के बीच जंग होगी.

भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंची है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 16 नवंबर को कोलकाता में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा.

सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में बारिश जैसी स्थिति होने पर अलग से रिजर्व डे रखा गया है.

अब सवाल उठता है कि अगर रिजर्व डे पर भी बारिश हुई तो रिजल्ट कैसे निकलेगा?

सेमीफाइनल में अगर बारिश होती है और रिजर्व डे पर भी बारिश होती है तो अंक तालिका में बेहतर अंक वाले टीम को फाइनल का टिकट मिलेगा.

फाइनल में बारिश होने पर मुकाबला रिजर्व डे में जाएगा और रिजर्व डे में भी बारिश होने पर दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा.

ऐसे में दोनों सेमीफाइनल में बारिश की स्थिति होने पर भारत और साउथ अफ्रीका को फाइनल का टिकट मिलेगा.

फाइनल मैच में बारिश होने और रिजर्व डे में भी खेल नहीं होने पर दोनों टीमें संयुक्त रुप से विजेता बनेगी.