कौन है पुरुष वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाला तेज गेंदबाज?
ओमान के तेज गेंदबाज बिलाल खान अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं.
बिलाल ने पिछले रिकॉर्ड धारक शाहीन अफरीदी को पीछे छोड़ा जिन्होंने 51 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी. उनको यह मुकाम हासिल करने में कुल 49 मैच लगे.
नामीबिया के खिलाफ बुधवार को खेले गए मैच में शानदार गेंदबाजी की बदौलत बिलाल ने ये मुकाम हासिल किया.
बिलाल ने इस मैच में 10 ओवरों में कुल 50 रन देकर 3 विकेट झटके.
हालांकि, यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे तेज गेंदबाजों की सर्वकालिक सूची में वह तीसरे स्थान पर हैं.
बिलाल खान से आगे दूसरे स्थान पर अफगानिस्तान के दिग्गज राशिद खान हैं जिन्होंने यह मुकाम 44 मैचों में हासिल किया था.
इस सूची में पहले स्थान पर नेपाल के संदीप लामिछाने हैं जिन्होंने 42 मैचों में 100 विकेट लिए.