कौन है महिला T20I क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली भारतीय तेज गेंदबाज?
भारतीय क्रिकेट बल्लेबाजों के लिए तो मशहूर रहा ही है लेकिन गेंदबाजों की बात करें तो बहुत कम ही ऐसे गेंदबाज होंगे जिन्होंने विश्व पटल पर अपना नाम अंकित कराया है.
भारतीय महिला क्रिकेट की तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर उन चुनिन्दा गेंदबाजों में से एक हैं, जिन्होंने हालिया दिनों में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है.
वह T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, उन्होंने इस वर्ष T20I क्रिकेट में सिर्फ 14 पारियों में 20 विकेट चटकाए.
दांबुला में महिला एशिया कप के पहले सेमीफाइनल में पूजा ने बांग्लादेश के खिलाफ 4 ओवर में 1 विकेट लेकर भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाली तेज गेंदबाज बन गयी हैं.
पूजा ने 69 T20I मैचों में 57 विकेट लेकर यह मुकाम हासिल किया है.
वस्त्राकर ने तेज गेंदबाज़ी की दिग्गज झूलन गोस्वामी को पीछे छोड़ा, जिन्होंने भारत के लिए 67 पारियों में T20I में 56 विकेट लिए थे.
तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर 50 T20I विकेट के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं.
हालांकि, भारत के लिए T20I क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने लिया है.
दीप्ति ने भारत के लिए T20I क्रिकेट में सर्वाधिक 130 विकेट लिए हैं, और वह T20I में विश्व की तीसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला गेंदबाज भी हैं.