पाकिस्तान के खिलाडियों को उर्दू बोलने से क्यों लग रहा डर? जानें क्या है वजह
पाकिस्तान में ज्यादातर उर्दू ही बोली, पढ़ी और लिखी जाती है.
ऐसे में सवाल है कि फिर क्यों पाकिस्तानी खिलाड़ा उर्दू बोलने से डर रहे हैं.
पाकिस्तानी खिलाडियों के इस डर की वजह से सिर्फ एक शख्स. वो एक आदमी जिसके चलते पाक प्लेयर्स उर्दू बोलने की सोच भी नहीं सकते.
जिस शख्स के चलते पाकिस्तानी खिलाड़ियों को उर्दू बोलने से डर लग रहा है उनका नाम उस्मान ख्वाजा है.
पाकिस्तानी मूल के उस्मान ख्वाजा 14 दिसंबर से शुरु हो रही टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा होंगे. वो इस टीम के ओपनर हैं.
पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली की मानें तो उस्मान ख्वाजा को उर्दू आती है और वो उनके सामने जो भी बात करेंगे उसका पता उन्हें अच्छे से चल सकता है.
ऐसे में हसन अली ने अपने साथी खिलाड़ियों को ख्वाजा के सामने उर्दू में बात करने को लेकर चेताया है.
हसन अली के चेताने की वजह है गेम प्लान जो कि ख्वाजा के सामने उर्दू में बात करने से लीक हो सकता है.