टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ काली पट्टी बांधकर क्यों उतरी?

BY- Vikash Jha

PIC- IANS

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का लीग चरण समाप्त हो गया है और टूर्नामेंट सुपर-8 में पहुंच गया है.

सुपर-8 में भारत अपने पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 181 रन बनाए.

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतर थे.

टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी पूर्व भारतीय क्रिकेटर डेविड जॉनसन की याद में हाथों पर काली पट्टी बांधकर उतरे.

डेविड जॉनसन का गुरूवार को बेंगलुरु में 52 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था.

टॉस के बाद बीसीसीआई ने एक बयान में कहा,“टीम इंडिया पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन की याद में हाथों पर काली पट्टी पहनेगी.''

जॉनसन ने भारत के लिए दो टेस्ट खेले और तीन विकेट हासिल किए.