भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में खेला जा रहा है.

BY- Vikash Jha

PIC- PTI/BCCI

भारत ने पहली पारी में 445 रन बनाए. तीसरे दिन के पहले सेशन तक इंग्लैंड ने 290-5 रन बना लिए हैं.

दूसरे दिन रविचंद्रन अश्विन ने भारत को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने जैक क्रॉली को आउट किया.

जैक क्रॉली को आउट करते ही अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए.

लेकिन दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा.

फैमिली इमरजेंसी के चलते आर अश्विन राजकोट टेस्ट के बीच टीम से बाहर होकर अपने घर लौट गए हैं. अब अश्विन के टीम से बाहर होने की वजह सामने आ गई है.

बीसीसीआई की ओर से बताया गया है कि आर अश्विन की मां की तबीयत खराब है. जिसके चलते वह मैच से बाहर हो गए हैं.

बीसीसीआई के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने इस बात की पुष्टि की है. इसको लेकर उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट भी शेयर किया है.

राजीव शुक्ला ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा- अश्विन के मां के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करना हूं.उन्हें अपनी मां के पास रहने के लिए राजकोट टेस्ट छोड़कर चेन्नई जाना पड़ा है.