बारबाडोस में झंडा गाड़ देंगे...सच साबित हुई BCCI सचिव जय शाह की भविष्यवाणी
भारतीय टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत लिया.
फाइनल मुकाबला 29 जून (शनिवार) को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेला गया.
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने सात रनों से जीत हासिल की. मुकाबले में अफ्रीका को जीत के लिए 177 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह आठ विकेट पर 169 रन ही बना सकी.
फाइनल मुकाबले में जीत के साथ ही भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह की भविष्यवाणी सच साबित हो गई.
जय शाह ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि बारबाडोस में भारत का तिरंगा लहराएगा.
कप्तान रोहित शर्मा ने मैदान पर भारत का झंडा भी गाड़ा.
14 फरवरी को राजकोट में आयोजित एक इवेंट में जय शाह ने कहा था, '2023 में भले ही हम लगातार 10 जीत के बाद भी विश्व कप नहीं जीत पाए, लेकिन हमने दिल जीत लिए हैं.
मैं आपसे वादा करना चाहता हूं कि 2024 (टी20 विश्व कप) में रोहित शर्मा की कप्तानी में, हम बारबाडोस में भारतीय ध्वज फहराएंगे.' यानी 135 दिन बाद जय शाह की भविष्यवाणी सही साबित हो गई.
2007 में भारत और 2012 में वेस्टइंडीज के बाद यह तीसरी बार है जब किसी टीम ने लक्ष्य का बचाव करते हुए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल जीता हो.