World Cup 2023: ये 6 भारतीय मूल के क्रिकेटर्स दूसरी टीमों से मचा रहे धूम
वर्ल्ड कप 2023 में छह ऐसे भारतीय मूल के क्रिकेटर हैं, जो दूसरे देशों की टीमों से मैदान में दम दिखा रहे हैं.
न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र इस वर्ल्ड कप में बल्ले से खूब धमाल मचा रहे हैं. उनके खाते में इस टूर्नामेंट में 400 से ज्यादा रन दर्ज हो चुके हैं.
न्यूजीलैंड की वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल स्पिनर ईश सोढ़ी भी भारतीय मूल के हैं.
उनके नाना-नानी दोनों पाकिस्तान के लाहौर के रहने वाले थे, जो साल 1947 में विभाजन के बाद भारत आकर बस गए थे.
दक्षिण अफ्रीका के लिए इस वर्ल्ड कप में मैच जिताऊ स्पिनर साबित हो रहे केशव महाराज का पूरा नाम केशव आत्मानंद महाराज है.
विक्रमजीत सिंह का पूरा परिवार नीदरलैंड में रहता है. उनके परिवार का ट्रांसपोर्ट से जुड़ा बिजनेस है.
नीदरलैंड्स के बल्लेबाज अनिल तेजा निदामनुरु का जन्म आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुआ था. वह जब 6 साल के थे, तभी उनकी मां न्यूजीलैंड आ गईं थीं.
नीदरलैंड्स के 20 वर्षीय ऑफ स्पिनर आर्यन दत्त की जड़े भी भारत से जुड़ी हुई हैं. उनके पिता पंजाब के होशियारपुर में रहते थे.