भारत vs जिम्बाब्वे मैच में एक गेंद पर बने 13 रन... यशस्वी जायसवाल ने रच दिया इतिहास

भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ 15 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए आखिरी टी20 मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की.

इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया.

आखिरी टी20 मैच में यशस्वी जायसवाल कुछ खास नहीं कर पाए और 5 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए.

हालांकि, अपनी इस छोटी पारी के दौरान भारतीय ओपनर ने इतिहास रच दिया. 

यशस्वी जायसवाल टी20 इंटरनेशनल मैच में पहली लीगल गेंद पर 12 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

मैच के दौरान जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने पहली गेंद फुलटॉस डाली, जिसे जायसवाल ने 6 रन के लिए भेज दिया.

पहली गेंद को अंपायर ने नो बॉल करार दे दिया. जिसके बाद अगली गेंद पर जायसवाल ने फिर से छक्का जड़ दिया.

ऐसे में एक गेंद में कुल 13 रन बने. पहली गेंद पर छक्का जो नो बॉल हो गई और लीगल गेंद पर फिर छक्का, इस तरह से 6+6+1= 13 रन बने.