टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बदला फैसला

भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज हो चुका है.

14 महीने बाद रोहित शर्मा की टी20 इंटरनेशनल में वापसी हुई है.

टॉस के दौरान रोहित शर्मा ने जैसे ही प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया, सभी चौंक गए.

मैच से एक दिन पहले राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि यशस्वी जायसवाल खेलेंगे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में द्रविड़ ने कहा था कि यशस्वी जायसवाल रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे.

लेकिन टॉस के समय प्लेइंग इलेवन में यशस्वी जायसवाल का नाम नहीं था.

राहुल द्रविड़ ने 24 घंटे के भीतर अपना फैसला बदला. यशस्वी चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं.

टॉस के दौरान बीसीसीआई ने बताया कि जायसवाल ग्रोइन समस्या के कारण पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे.