सबसे उम्रदराज नेताओं की लिस्ट में पहलान नाम कैमरून के राष्ट्रपति पॉल बिया का आता है. जो 91 साल की उम्र में देश को चला रहे हैं.

फिलिस्तीन केे राष्ट्र्पति अहमूद अब्बास दुनिया के दूसरे सबसे उम्रदराज नेता हैं. जिनकी उम्र 88 साल है.

वहीं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दुनिया के तीसरे उम्रदाज नेता है. जिनकी उम्र 70 साल है. 

वहीं रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन दुनिया के चौथे उम्रदाज नेता है. जिनकी उम्र 71 साल है.

अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन दुनिया के पांचवें सबसे उम्रदाज सत्ता प्रमुख हैं. उनकी उम्र 81 साल है. 

उनके बाद ब्राजील के राष्ट्रपति लुला डा सिल्वा दुनिया के छठे सबसे उम्रदाज सत्ता प्रमुख हैं. उनकी उम्र 78 है. 

वहीं बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना भी दुनिया के सातवी सबसे उम्रदाज सत्ता प्रमुख हैं. उनकी उम्र 76 है. 

इंडोनेशिया के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो की उम्र 72 साल है.

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ दुनिया के नौवे सबसे उम्रदाज सत्ता प्रमुख हैं. उनकी उम्र 72 साल है. 

बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्र फिलहाल 73 साल है. ऐसे में सबसेे उम्रदराज नेताओं की लिस्ट में वो 15वें नंबर पर आते हैं.