Qatar में मौत की सजा पाए 8 नौसैनिकों के लिए राहत! वतन वापसी के खुले दरवाजे!

कतर में भारतीय नौसेना के पूर्व 8 कर्मचारियों को कतर की अदालत ने मौत की सजा सुनाई है.

कतर में इन 8 भारतीयों को जासूसी का आरोपी बताकर ये सजा दी गई.

दूसरी ओर भारत सरकार लगातार कतर में कानून मामलों के जरिए सभी को राहत देने की कोशिश कर रही है.

इस बीच एक बड़ी खुशखबरी आई है. भारत सरकार द्वारा डाली गई याचिका को स्वीकार कर लिया है.

भारत ने इन 8 भारतीयों को मिली मौत की सजा के खिलाफ अर्जी दायर की थी.

भारत की अर्जी कतर की कोर्ट में स्वीकार होने के चलते इन लोगों के भारत लौटने की एक उम्मीद जगी है.

बता दें कि ये लोग कतर की ही अल दहरा कंपनी के लिए काम करने के लिए गए थे.

अब अल दहरा कंपनी वहां काम बंद कर चुकी है लेकिन ये 8 भारतीय जासूसी के केस में पकड़ लिए गए थे.