Aadhaar Update Free: मुफ्त में आधार अपडेट करने का आखिरी मौका, जानें क्यों
अगर आपको अपना आधार कार्ड अपडेट करना है, तो बता दें कि इसके लिए फ्री की मियांद खत्म होने वाली है.
हाल ही में UIDAI ने सूचना देते हुए बताया कि फ्री में आधार अपडेट करवाने की तारीख और 3 महीने के लिए बढ़ा दी गई है.
फ्री में आधार अपडेट करवाने की तारीख वर्तमान में 15 दिसंबर तक थी जिसे अब तीन महीने के लिए बढ़ाकर 14 मार्च 2024 कर दिया गया है.
आप myAadhaar पोर्टल के माध्यम से फ्री में बदल सकते हैं. हालांकि आधार सेवा केंद्र पर इसके लिए 50 रुपये का शुल्क लिया जाएगा.
आधार कार्ड पर आप फ्री में अपना पता और डॉक्यूमेंट को अपडेट कर सकते हैं. इसके अलावा फोन नंबर, बायोमेट्रिक आदि अपडेट कर सकते हैं.
बता दें कि आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने की तारीख 15 दिसंबर थीं, लेकिन अब यह तारीख बढ़ गई है.
किसी भी डाटा को अपडेट करने के लिए आप https://myaadhaar.uidai.gov.in/ वेबसाइट पर जा सकते हैं.
इसके अलावा आप आधार सेवा केंद्र में जाकर भी अपनी डिटेल्स अपडेट करवा सकते हैं.