अमेरिका की कंपनी ने बनाया एक नये तरह का खतरनाक ड्रोन
अमेरिका की कंपनी अंडुरिल ने बनाया रीयूजेबल VTOL ड्रोन
जेट इंजन की मदद से उड़ने वाला यह पहला ड्रोन रोडरनर एम है
पीछा करके एरियल टारगेट पर करता है हमला
यह हथियार हर तरह के खतरों से निपटने की क्षमता रखता है
यह दुश्मन के ड्रोन और क्रूज मिसाइल या किसी भी तरह के एयरक्रफ्ट को रोक सकता है
यह वर्टिकल टेकऑफ और वर्टिकल लैडिंग करता है और बड़े-बड़े विमानों को गिरा सकता है
अगर यह आत्मघाती हमला नहीं करता तो वापस लौट आता है
यह नए तरह का हथियार मिसाइल की हमला करता है.
इसके अलावा इसे रिकवर करके वापस इस्तेमाल किया जा सका है