धरती पर मौजूद है 'दूसरी दुनिया', जहां पेड़ से लेकर जानवर तक सब हैं रहस्यमयी, जानें नाम
यमन पश्चिमी एशिया का एक इस्लामिक देश है. यहां पर एक आइलैंड है जिसे दुनिया का सबसे अजीबोगरीब जगह माना जाता है.
वो इसलिए क्योंकि इस आलैंड पर जाने के बाद आपको लगेगा जैसे आप किसी दूसरे ग्रह पर आ गए हैं जहां एलियन्स का राज चलता है. यहां मौजूद हर एक चीज एलियन प्रजाति की लगती है.
इस जगह का नाम है सकॉट्रा द्वीप. इस द्विप पर रहस्यमयी पौधे व जानवर पाए जाते हैं जिसके चलते इसे एलियन आईलैंड नाम से भी जाना जाता है.
हालांकि यमन में ग्रह युद्ध छिड़ा हुआ है जिसकी वजह से इस देश में यात्रा करना खतरनाक माना जाता है. यहां के नजारे हैरान करने वाले हैं और इन्हें देखकर शायद ही कोई यहां आना चाहेगा.
इस जगह से जुड़ी सबसे खास बात ये है कि यहां 825 पौधों की प्रजाति में से 37 फीसदी प्रजातियां, रेप्टाइल प्रजाति में से 90 फीसदी प्रजातियां और घोंघे की 95 फीसदी प्रजातियां ऐसी है जो सिर्फ इसी आइलैंड पर पाई जाती है.
यहां कई तरह के जमीनी पक्षी और समुद्री पक्षी भी पाए जाते हैं. यहां के सबसे अनोखे पेड़ माने जाते हैं ड्रैगन्स ब्लड पेड़. सभी पेड़ की पत्तियां, डाल नीचे की तरफ लटकते हैं पर इस पेड़ की बात अलग है.
ये ऊपर की तरफ घूमा रहता है. इन्हें देखकर आपको ऐसा लगेगा जैसे ये उल्टे किये गए छाते हैं. हैरानी की बात ये है कि पेड़ के तने से लाल खून जैसा पदार्थ निकलता है.
इस जगह पर अजीबोगरीब बॉटल ट्री भी मिलते हैं. इसका निचला हिस्सा मोटा मगर ऊपरी हिस्सा बेहद पतला होता है. माना जाता है कि ये बॉटल ट्री इस आइलैंड के पूरी तरह अस्तित्व में आने से पहले यहां पर था.
ये आइलैंड दुनिया के सबसे दुर्लभ रेप्टाइल्स का भी घर है. वर्म स्नेक, स्किंक, गेको छिपकली, मोनार्क गिरगिट आदि जैसे मिलते हैं.