कंगारुओं के सामने फिसड्डी है बाबर आजम की पाकिस्तानी टीम

वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम को भारत ने एतिहासिक हार का मजा चखाया है, जो कि पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा झटका था.

बैटिंग से लेकर बॉलिंग और फील्डिंग तक सभी मोर्चों पर भारत ने पाकिस्तान की पोल खोल दी है.

पाकिस्तान की भारत के खिलाफ हार के बाद से ही पाकिस्तानी फैंस गुस्से में है.

टीम के कप्तान बाबर आजम फैंस और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स के निशाने पर हैं.

हालांकि अब बाबर आजम के सामने एक नई अग्नि परीक्षा खड़ी है और ये कोई और नहीं बल्कि 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया है.

पाकिस्तान का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी बेहद खराब ही रहा है, जो कि उसके लिए चुनौती हो सकता है.

दोनों के बीच अब तक 107 मैच हुए जिसमें से 69 कंगारू और 34 मैच ही पाकिस्तान ने जीते हैं.

ऐसे में सेमीफाइनल की जंग में पहुंचने के लिए अब पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की तरफ से कठिन चुनौती होगी.