सावन पर भगवान शंकर को कुछ उपायो द्वारा जल्द प्रसन्न किया जा सकता है.
सावन शुरु होते ही शिवालयों में भीड़ लगनी शुरु हो जाती है
माना जाता है कि इसी महीनें में मां पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए कठोर परिश्रम किया था.
सावन में मछलियों को दाना खिलाने से शिव जी की कृपा प्राप्त होती है.
सावन में भगवान शिव को तिल का भोग लगाएं.
राहु केतु जैसे ग्रह से शांति के लिए भी सावन में भगवान शिव की पूजा फलदायी है.
धन प्राप्ति के लिए गन्ने के रस से भगवान शिव का रुद्राभिषेक करें.
सावन माह में भगवान शिव के चारों धाम की यात्रा भी विशेष फलदायी है.
पितृ दोष से मुक्ति के लिए भी सावन में विशेष उपाय किए जाते हैं.
जिन लोगों का विवाह नहीं हो रहा हो उन्हें सावन के सोमवार में व्रत रखना चाहिए.