दुनिया में करीब 1,50,000 के आसपास कुल नदियां हैं. इनमें अगर मुख्य नदियों की बात की जाए तो संख्या घटकर 165 के करीब रह जाती है.

इन 165 नदियों में 76 नदियां ऐसी हैं. जिनकी लंबाई 1,000 मील से भी ज़्यादा हैं. भारत में अगर बात की जाए गंगा नदी सबसे लंबी नदी है.

लेकिन क्या आपको पता है दुनिया की सबसे साफ नदी कौन सी है और किस देश में है. चलिए जानते हैं इस नदी के बारे में.

दुनिया की सबसे साफ नदी ग्रीनलैंड में मौजूद है. नॉर्थ अमेरिका महाद्वीप में मौजूद इस देश की नील नदी को दुनिया की सबसे साफ नदी कहा जाता है.

अगर भारत की सबसे साफ नदी की बात की जाए तो शिलांग से लगभग 100 किमी दूर स्थित मेघालय राज्य एक नदी है. इस नदी का नाम उमनगोत है.

उमनगोट नदी को डौकी भी कहा जाता है. डौकी एक छोटा सा कस्बा है, जो भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर है.

इसी नदी को भारत की सबसे साफ नदी कहा जाता है. एशिया में भी यह नदी स्वच्छता के मामले में नंबर 1 है.

शिलॉन्ग से 95 किलोमीटर पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले के दावकी कस्बे के बीच से उमनगोट नदी बहती है.

ये नदी मॉलिनॉन्ग गांव के पास स्थित है जिसे 2003 में ‘एशिया का सबसे साफ गांव’ होने का दर्जा मिला था

बताया जाता है कि ये जिन गांवों से होकर बहती है, वहां के लोग इसकी सफाई का ध्यान रखते हैं. समुदाय के बुजुर्ग इसकी निगरानी करते हैं.