बरसात का सुहाना मौसम यूं तो बड़ा प्यार होता है, लेकिन इन दिनों में हमारे खाने-पीने की चीजें जल्दी खराब होती हैं
बरसात में सीलन की वजह से आटा, चावल, नमक और ढेर सारी चीजें खराब होने का डर रहता है
आटा और दाल में तेजपत्ता का इस्तेमाल करें,इससे वो जल्दी खराब नहीं होंगे. कीड़े भी नहीं पड़ेंगे.