सावन में भगवान शिव को अर्पित करें यह सात पत्ते 

शिवपुराण में कहा गया है कि शमी के पत्ते शिव जी को अत्यंत प्रिय हैं 

सोमवारी अमावस्या के दिन पीपल के पत्ते करें अर्पित

संतान प्राप्ति के लिए भगवान शिव को बांस के पत्ते चढ़ाने चाहिए

भगवान शिव के अभिषेक में भांग के पत्ते का उपयोग किया जाता है

सोमवार और सावन की पूजा में धतूरे के पत्ते का विशेष महत्व है

 सुख-समृद्धि की प्राप्ति के लिए अपामार्ग के पत्तों को शिवलिंग पर अर्पित करें.

आंकड़े या आक के पत्तों पर चंदन से सीताराम लिखकर अर्पित करें

सावन में नियमित तौर पर बेल पत्र चढ़ाने से भगवान शिव शीघ्र ही प्रसन्न हो जाते है

वहीं भगवान शिव को धतूरे और आक के फूल भी अत्यंत प्रिय है