वो रेलवे स्टेशन जहां से पैदल ही लोग जा सकते हैं विदेश
भारत का रेलवे नेटवर्क काफी बड़ा है, जो कि एक कोने को दूसरे कोने से आसानी से जोड़ता है.
इतना ही नहीं, बांग्लादेश से लेकर पाकिस्तान तक की यात्रा रेलवे से की जा सकती है.
भारतीय रेलवे की यह सुविधा फिलहाल पाकिस्तान के लिए नहीं है, क्योंकि समझौता एक्सप्रेस का संचालन बंद है.
पश्चिम बंगाल का हल्दीबाड़ी रेलवे स्टेशन बांग्लादेश से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर हैं.
पश्चिम बंगाल का राधिकापुर रेलवे स्टेशन भी बांग्लादेश सीमा के करीब है और यहां से आसानी से बांग्लादेश जाया जा सकता है.
इसी तरह पश्चिम बंगाल का ही सिंघबाद रेलवे स्टेशन बंगाल के मालदा में हैं और बांग्लादेश बॉर्डर से सटा हुआ है.
बिहार का जयनगर रेलवे स्टेशन भारत नेपाल सीमा के बेहद करीब हैं, नेपाल जाने के लिए इस स्टेशन तक लोग खूब यात्रा कर सकते हैं.
पेट्रापोल रेलवे स्टेशन की बात करें तो यह पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना में हैं और बांग्लादेश से काफी करीब है.