Israel Hamas War: 1 के बदले 3 की डील, इजरायल या हमास में मजबूरी किसकी?

Israel Hama War के बीच अब तबाही का मंजर त्रासदी अपने चरम पर पहुंच चुकी है.

इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम को लेकर एक डील हुई है, लेकिन सवाल उठता है कि आखिर यह युद्धविराम किसकी मजबूरी है.

इजरायल हमास के बीच हुई डील में इजरायल करीब 300 फिलिस्तीनियों को रिहा करने पर तैयार है.

दूसरी ओर हमास करीब 40 से 50 लोगों को रिहा करने को तैयार है.

माना जा रहा है कि हमास इजरायल के बदले बेहद कम हॉस्टेज को छोड़ रहा है.

इजरायल जहां तीन कैदियों को छोड़ रहा है तो वहीं हमास 1 बंधक को छोड़ रहा है.

इसका सीधा मतलब है कि इजरायल और हमास के बीच हुई डील में समझौते को मजबूर कौन हुआ है, इजरायल या हमास

खास बात यह भी है कि इजरायल लंबे खिंचते युद्ध के चलते इस्लामिक जगत का टकराव झेल रहा है.

वहीं हमास के इस युद्ध के चलते गाजा पर काफी हद तक इजरायल का कब्जा हो चुका है.