Jio दे रहा फ्री यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन एड्स से मिलेगा छुटकारा
Jio के पोर्टफोलियों में कई तरह की सर्विस का फायदा लोग उठा रहे हैं जो कि कंपनी टेलीकॉम, ब्रॉडबैंड और एयर फारबर जैसी सुविधाएं ऑफर करती है.
इस प्लान में यूजर्स को बाकी सर्विसेस के साथ OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस भी मिलता है, जिसमें Youtube भी शामिल है.
जियो के इस प्लान के साथ Youtube Premium का एक्सेस मिल रहा है, जिससे कि आपको ADS से छुटकारा मिल जाएगा.
इन सर्विसेस के लिए कंपनी अलग-अलग प्लान्स ऑफर करती है, जो अलग-अलग बेनेफिट्स के साथ आते हैं
ये प्यान Jiofiber के पोस्टपेड यूजर्स के लिए है. जो कि 1499 का है इस प्लान के साथ Netflix, Amazon Prime Lite, और Youtube Premium जैसे Subscription दे रही है.
इसमें आपको अनलिमिटेड डेटा, फ्री वॉयस कॉलिंग और 800 से ज्यादा TV चैनल्स का एक्सेस भी मिलेगा. ये प्लान 3 महीने 6 महीने या 12 महीने के लिए है.
इस रिचार्ज के साथ 15 OTT का एक्सेस मिल रहा है, जिसमें JioHotstar भी शामिल है. ये प्लान 300mbps स्पीड वाला है.
इस प्लान के अंदर ना सिर्फ आपको YOutube Premium की सुविधा मिलती है, बल्कि Youtube Music और वीडियो डाउनलोडिग की सुविधा भी मिलती है.