MCG में दिखा कोहली का अग्रेसन, कोंस्टास को मारा कंधा, देखते रह गए खवाजा

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

इस मैच में 19 साल के युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया.

सैम ने आते ही शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की और अपने शॉट्स से सभी को प्रभावित किया.

इसी दौरान मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.

हुआ ये कि जब सैम कोंस्टास शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे थे, तब पारी के 10वें ओवर के बाद विराट कोहली उनके पास से गुजरते हुए उन्हें कंधा मार बैठे.

इस पर सैम बिल्कुल नहीं घबराए और कोहली से बहस करने लगे. दोनों के बीच गरमागरमी बढ़ती देख ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा और अंपायरों ने बीच-बचाव किया.

सैम कोंस्टास ने इस घटना का अपनी बल्लेबाजी पर कोई असर नहीं पड़ने दिया. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही 65 गेंदों में 6 चौके और दो छक्कों की मदद से अर्धशतक जड़ा.

सैम और ख्वाजा ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के लिए 89 रन की पार्टनरशिप की.