Qatar में कैसे मिलती है सजा-ए-मौत?

कतर में 8 पूर्व भारतीय नौसैनिकों को मिली मौत की सजा के चलते कतर का कानून चर्चा में आ गया है

क्या आपको पता है कि सजा ए मौत पर कतर में फांसी की सजा नहीं दी जाती है.

यहां आखिरी बार एक नेपाली नागरिक को 2020 में सजा ए मौत की सजा सुनाई गई थी.

खास बात यह है कि उस नेपाली शख्स को फायरिंग स्क्वॉड गोलियां मारी थी.

नेपाली व्यक्ति के पहले 17 साल तक कतर में किसी को भी मृत्युदंड नहीं दिया गया था

बता दें कि यहां मृत्युदंड पाने वालों को गोलियां मारकर खत्म कर दिया जाता है.

यहां सजा पाने वाले को वकील के जरिए बात रखने का अधिकार तो मिलता है लेकिन कोई भी वकील आसानी से विदेशी आरोपी का केस नहीं लेता है.

आखिरी बार नेपाली मजदूर अनिल चौधरी को सजा मिली थी लेकिन उनका वकील कोर्ट में सजा को लेकर कोई अर्जी ही नहीं दे पाया था.