रामलला का हुआ सूर्यतिलक, अयोध्या मंदिर में दिखा अद्भुत नजारा, देखें VIDEO

रामनवमी-2024 के मौके पर अयोध्या राम मंदिर में रामलला का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. 

मंदिर में घंटे और मंत्र लगातार गूंज रहे हैं. लाखों की संख्या में भक्त मंदिर परिसर में खड़े रामलला की अद्भुत छवि निहार रहे हैं.

सुबह मंदिर के गर्भगृह में रामलला का दिव्य स्नान और इत्र लेपन के साथ ही उनका विशेष श्रृंगार किया गया है.

वहीं जब तय समय पर सूर्य देव ने रामलला का अभिषेक किया तो पूरी अयोध्या श्रीराम के जयकारे से गूंज उठी.

मुख्समंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला के सूर्य तिलक का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया है. 

वीडियो में इस समय राम मंदिर में अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. आस्था और विज्ञान के संगम से रामलला का सूर्याभिषेक किया गया.

आज के विशेष मौके के लिए रामलला की विशेष परिधान डिजाइन की गई है, जो पीले पीतांबर रंग की है. 

अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिमा को दिव्य आभूषणों से सजाया गया है. 

500 साल के इतिहास में पहली बार श्रीराम का सूर्याभिषेक हुआ है.