सावन के दूसरे सोमवार को वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

सावन के सोमवर पर विश्वनाथ मंदिर की भव्य सजावट की गई थी

मंदिर और उसके खूबसूरत गलियारे रात से ही जगमग थे

रात से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की लाईन लग गई थी

मंदिर को रंग बिरंगे फूलों से पूरी खूबसूरती के साथ सजाया गया था

मंदिर की सुनहली चमक दूर तक अपनी आभा बिखेर रही थी

श्रद्धालु मंदिर के पट खुलने का इंतजार कर रहे थे

जिसके प्रांगण की सजावट भी बेहद ही खूबसूरती से की गई थी

मंगला आरती के बाद श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन के लिए खोला गया मंदिर का कपाट

बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और कांवरियों ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए

इस दौरान उनपर पुष्प वर्षा की गई

मंदिर परिसर में आए श्रद्धालु इससे भाव विभोर दिखे

पुष्प वर्षा के दौरान श्रद्धालु दिखे भावुक

मंदिर में दर्शन पूजन के लिए तीन तरफ से दिया जा रहा है श्रद्धालुओं को प्रवेश

बाबा विश्वनाथ मंदिर के पुजारियों ने भोलेनाथ की पूजा की

बाबा विश्वनाथ

बाबा विश्वनाथ का मोहक रुप

लाखों श्रद्धुलुओं ने बाबा दरबार में लगाई हाजिरी

खास होती है मंदिर की पूजा

सावन पर भव्य लगता है बाबा का दरबार

पूरे सावन भक्तों की लगी रहती है लाइन