दुनिया का एकलौता ऐसा देश, जहां इंसानों से ज्यादा है घोड़ों की आबादी, जानें नाम

दुनिया के हर देश अपनी एक विशेष खासियत होती है जो इसे अन्य से अलग बनाती है. कुछ ऐसे ही एक देश में इंसानों से ज्यादा घोड़ों की आबादी है. 

दरअसल, हम बात कर रहे हैं लैंडलॉक्ड देश मंगोलिया की. मंगोलिया में इंसानों की आबादी से घोड़ों की आबादी बहुत ज्यादा है. 

लैंडलॉक्ड देश ऐसे देश को कहा जाता है जिसका समुद्र से दूर-दूर तक संबंध ना हो और चारों तरफ से जमीन से ही घिरा हो. 

एशियाई देश मंगोलिया की गिनती दुनिया के बड़े लैंडलॉक्ड देशों में होती है. इस देश की सीमा उत्तर में रूस और दक्षिण में चीन से लगती है. 

मंगोलिया के वार्षिक पशुधन जनगणना के मुताबिक, 2023 के अंत तक देश में घोड़ों की आबादी 4.8 मिलियन के आसपास थी. 

मंगोलिया में 35 लाख से भी कम लोग रहते हैं जबकि यहां घोड़ों की आबादी 40 लाख से अधिक है. 

मंगोलियाई लोग इनका इस्तेमाल घुड़सवारी और सवारी के तौर पर करते हैं और इनके दूध से देश का राष्ट्रीय पेय ऐराग बनाया जाता है. 

बता दें कि कई जगहों पर मंगोल नस्ल के घोड़ों को पालना समृद्ध होने का पहचान माना जाता है. मंगोलिया की अर्थव्यवस्था में घोड़ों का काफी योगदान है. 

मंगोल नस्ल के घोड़ों के बारे में कहा जाता है कि ये घोड़े काफी ज्यादा ताकतवर होने का साथ ही फुर्तीले और तेज होते हैं.