भारत की वो खूबसूरत जगहें, जो रात के समय जगमगाती हैं, एक बार जरूर जाएं घूमने

भारत एक ऐसा देश है, जो अपनी संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता के लिए दुनियाभर में मशहूर है. यहां पहाड़ों से लेकर रेगिस्तान तक, हर तरह के नजारे देखने को मिलते हैं.

आज हम आपको देश के ऐसे स्थानों के बारे में बताएंगे, जो रात के समय चमकते हैं. इन जगहों की यात्रा करना किसी सपने जैसा लगता है. 

महाराष्ट्र के मुंबई शहर में बसा जुहू समुद्र तट भारत के सबसे प्रसिद्ध समुद्र तटों में से एक है. दिन में इस स्थान पर पर्यटकों की भीड़ रहती है, लेकिन रात में इसका नजारा देखते ही बनता है. रात के समय जुहू समुद्र तट खूबसूरत नीली रोशनी से जगमगा उठता है. 

गोवा अपने जीवंत माहौल और नाइट लाइफ के लिए मशहूर है, जहां हर साल हजारों पर्यटक आते हैं. यहां की नाइट लाइफ की असली सुंदरता आप बेतालबतिम समुद्र तट पर देख सकते हैं. 

यह समुद्र तट दक्षिण गोवा में स्थित है, जिसकी रेत सफेद रंग की होती है. यहां के पानी में बायो ल्यूमिनेसेंस की मौजूदगी के कारण यह समुद्र तट रात के समय चमकता है.

महाराष्ट्र में एक और स्थान है, जो प्राकृतिक प्रकाश से चमकता है. गर्मियों के दौरान पुरुषवादी वन बड़ी संख्या में जुगनुओं को आकर्षित करता है. अपने प्रजनन काल के दौरान, जुगनू शाम के समय साथियों को आकर्षित करने के लिए बायोलुमिनसेंस बनाते हैं. 

मेघालय की गोद में बसी पश्चिमी जयंतिया पहाड़ी भी रात के समय रोशनी से जगमगाती है. सालों पहले जब चीन और भारत के शोधकर्ता इलेक्ट्रिक मशरूम की खोज करने इस स्थान पर गए थे, तब वे लैंप जलाकर चल रहे थे. 

कर्नाटक में मट्टू नामक समुद्र तट मौजूद है, जहां लोग आम तौर पर पिकनिक मनाने जाते हैं. इस समुद्र तट का पानी रात में चमकता है, जिसे देखना एक बढ़िया अनुभव होता है. 

यहां के पानी के रोशन होने की वजह है नोक्टिलुका सिंटिलन्स नामक बैक्टीरिया की मौजूदगी. जानकारी के मुताबिक, जब यह जीव घबराया हुआ होता है, तब यह चमकने लगता है.