दुनिया की सबसे लंबी कार होने का रिकॉर्ड दर्ज है. ये कोई मामूली कार नहीं है. इसकी तस्वीर देखकर ही लोग हैरान हो जाते हैं. 

बता दें कि दुनिया के सबसे लंबी कार का नाम अमेरिकन ड्रीम है. इस कार का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. 

इस कार को जे ओरबेर्ग ने 1986 में डिजाइन करके बनाया था. वहीं इसे बुरबैंक (हॉलीवुड) अमेरिका में बनाया गया था.

कार ने साल 1986 में अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज करवाया था. जानकारी के मुताबिक ये कार 100 फीट लंबी है, करीब 10 मंजिला इमारत के बराबर है.

इस कार को किसी कंपनी ने नहीं बल्कि फिल्म के लिए एक गाड़ियों के जाने-माने डिजाइनर जे ओरबर्ग ने डिजाइन किया था.

अमेरिका के कैलिफॉर्निया  में रहने वाले जे को कारों का बहुत शौक था और वो कई कारों की शानदार डिजाइन बना चुके हैं. 

इस कार का डिजाइन 1980 में डिजाइन किया गया था और ये डिजाइन साल 1992 में सच साबित हुआ. वहीं इस कार के आगे-पीछे वी8 इंजन लगे थे. 

यही नहीं कार बीच से मुड़ भी सकती थी. इसके अलावा कार में लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं. जैसे कार में स्विमिंग पूल, छोटा गोल्फ कोर्स, जकूजी, बाथ टब, कई टीवी, फ्रिज, और टेलीफोन है. 

इसके अलावा सबसे खास बात ये है कि इस कार पर एक हेलीपैड भी बना है, जिसपर हेलीकॉप्टर उतर सकता था. इस कार में 70 लोग बैठ सकते थे.

जानकारी के मुताबिक इस कार का किराया 50 से 200 अमेरिकी डॉलर प्रति घंटा होता था, भारतीय रुपयों में यह 15,000 रुपए तक जाता था.