सावन माह में शिवजी के प्रिय धतूरे के कुछ उपाय बहुत ही शुभ होते हैं.
सावन के सोमवार को भोलेनाथ को खुश करने के लिए धतूरा चढ़ाया जाता है
सावन माह में सोमवार के दिन धतूरे की जड़ को बाएं हाथ की कलाई में बांधने से रुके काम पूरे होते हैं
सावन के सोमवार के दिन धतूरे की जड़ को घर में स्थापित करने के बाद मां काली की पूजा से धन आगमन के मार्ग खुलते हैं
सावन सोेमवार को शिवजी पर चढ़े धतूरे को घर की तिजोरी में रखने से धन हानि नहीं होती
सावन में रविवार या मंगलवार के दिन धतूरे की जड़ को घर में लाने से बुरी शक्तियां कोसो दूर रहती हैं
शिवलिंग पर धतूरे का फूल और फल चढ़ाने से धन धान्य में बढ़ोतरी होती है
सावन के महीने में अश्लेषा नक्षत्र में धतूरे की जड़ को घर में लाकर स्थापित करने से चली आ रही बाधाएं दूर होती हैं
संतानहीन लोगों को सावन के महीने में शिवलिंग पर धतूरे का फल अर्पित करना चाहिए
सावन माह में धतूरे के साथ शिव जी को बेल पत्र अर्पित करने से नौकरी में चली आ रही परेशानी दूर होती है