रॉयल इनफील्ड की वजह से अमेरिका में होगा मेड इंडिया का जलवा

Royal Enfield भारतीय सेक्टर की अहम कंपनी है और अब यह अमेरिका में भी अपनी धाक जमाने वाली है. 

भारत में बनी सुपर मिटीयोर के तीन वेरिएंट्स को अमेरिका और कनाडा में लॉन्च किया जा रहा है. 

इस बाइक में के अहम वेरिएंट्स में एस्ट्रल, इंटरस्टेलर और सेलेस्टियल शामिल हैं.

कंपनी की इस मोटरसाइकिल में पूरी तरह से नया और रिफाइंड इंजन दिया गया है.

मिटीयोर 650 में ट्विन सिलेंडर 648 सीसी का इंजन लगा है जो कि 46.3 bhp की पावर और 52 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. 

बाइक में 6 स्‍पीड मैनुअल गियरबॉक्स किया गया है. साथ बायब्रे कैलिपर्स के साथ डबल पिस्टन सिंगल डिस्क ब्रेक फ्रंट में दिया गया है.

भारत में बाइक की कीमत 3.49 लाख रुपये से 3.79 लॉख रुपये है. अमेरिका में यहीं बाइक 5.82 लाख रुपये से 6.24 लाख रुपये तक होगी.

बता दें कि बाइक में एलईडी हैडलैंप, यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्रिपर नेविगेशन यूनिट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.