दरअसल, RBI ने 2000 रुपये के गुलाबी नोटों को सर्कुलेशन से बाहर कर दिया है, ऐसे में सवाल उठ रहा है कि अब इन नोटों का क्या होगा?
सर्कुलेशन से बाहर किए गए 2,000 रुपये के नोटों को जमा करने की डेडलाइन अब खत्म हो चुकी है.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस काम करने की लास्ट डेट को 30 सितंबर से बढ़ाकर 7 अक्टूबर 2023 किया था.
केंद्रीय बैंक के मुताबिक, 7 अक्टूबर तक कुल 2000 के नोटों में से 12000 करोड़ रुपये मूल्य से बड़े नोट मार्केट में रह गए हैं.
बताया जाता है कि इन बड़े करेंसी नोट को सर्कुलेशन से बाहर किए जाने के समय मार्केट में 2.56 लाख करोड़ मूल्य के 2000 के नोट मौजूद थे.
डेडलाइन खत्म होने के बाद अब जो नोट लोगों के पास बचे हुए हैं, वो रद्दी नहीं हुए हैं, बल्कि इन्हें अभी भी बदला जा सकता है.
RBI ने पहले ही कह दिया था कि डेडलाइन खत्म होने के बाद ये नोट बैंकों के जरिए वापस या बदलवाए नहीं जा सकेंगे.
हालांकि, RBI के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में इन नोटों को जमा कराने की सुविधा अभी भी जारी है.
इसके अलावा आप अपने पास मौजूद 2000 रुपये के नोट डाकघर के माध्यम से भी RBI के पास भेज सकते हैं.