'प्यार की निशानी' से जुड़े वो तथ्य, जो हैरान करने वाले हैं

दुनिया के सात अजूबों में शुमार खूबसूरत ताजमहल के साथ हजार किस्से जुड़े हैं

इतिहासकार राज किशोर मजदूरों के हाथ कटवाने वाले किस्से को झूठ बताते हैं

वो कहते हैं कि शाहजहां ने कारीगरों से आजीवन काम न करने का वादा लिया था

इसमें दो ताज हैं,एक सफेद और दूसरा काला

ताज के मुख्य गुंबद पर 466 किलो सोने का ठोस कलश लगा था

इसे अंग्रेजों ने 1810 में बदलवा दिया, अब पीतल का कलश लगा है

कुतुबमीनार को सबसे ऊंची मीनार माना जाता है लेकिन ताज  की ऊंचाई इससे ज्यादा है

ताजमहल में 49 तरह के पत्थरों का उपयोग पच्चीकारी में किया गया

दुनिया की सबसे बेहतरीन पच्चीकारी का नमूना ताजमहल में ही है