रविवार को 1, 2 नहीं एक साथ लांच होंगी 9 वंदे भारत एक्सप्रेस, रुट से लेकर किराए तक, यहां है हर जानकारी

देश को एक साथ 1, 2 बल्कि 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का तोहफा मिलने वाला है.

प्रधानमंत्री रविवार 24 सितंबर को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए अलग-अलग राज्यों में एक साथ 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को लॉन्च करेंगे

देशवासियों को लग्जरी और सेमी-हाई स्पीड ट्रेन का अहसास लगभग सभी राज्यों में मिल रहा है.

ये पहली बार है जब देश में एक साथ नौ ट्रेनों को लॉन्च किया जा रहा है.

रविवार को 9 और ट्रेनें लॉन्च होने से देश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या 33 हो जाएगी.

1. रांची-हावड़ा 2. पटना-हावड़ा 3. विजयवाड़ा-चेन्नई

4. तिरुनेलवेली-चेन्नई 5. राउरकेला-पुरी 6. उदयपुर-जयपुर

7. कासरगोड-तिरुवनंतपुरम 8. जामनगर-अहमदाबाद और 9. हैदराबाद-बेंगलुरु

देश में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के बाद जल्द वंदे स्लीपर भी पटरियों पर दौड़ेगी