10 साल पुराने आधार कार्ड को 14 सितंबर तक फ्री में कराएं अपडेट, वरना लगेंगे पैसे
आज के दिनों में आधार कार्ड बेहद अहम दस्तावेजों में से एक है. कई सरकारी योजनाओं में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है
वहीं अब आधार कार्ड से जुड़ा एक अहम अपडेट लोगों को जानना काफी जरूरी है
आधार कार्ड में अगर आप कुछ अपडेट कराना चाहते हैं तो 14 सितंबर तक फ्री में करा सकते हैं इसके बाद अपडेट कराने पर पैसे लगेंगे
UIDAI ने आधार डिटेल्स और दस्तावेजों को अपलोड करने की सुविधा मुहैया कराई है
पहले ये फ्री सर्विस सिर्फ 14 जून 2023 तक थी, लेकिन बाद में इसे सितंबर की तारीख तक बढ़ा दिया गया था
देश के सभी निवासियों के लिए आधार नामांकन निःशुल्क है. आधार नंबर सभी लोगों के लिए यूनिक होता है
आधार नंबर निवासियों को उचित समय पर बैंकिंग, मोबाइल फोन कनेक्शन और अन्य सरकारी और गैर-सरकारी सेवाओं का फायदा उठाने में काम आता है
10 साल पुराना आधार कार्ड करें अपडेटUIDAI से मिली जानकारी के मुताबिक, जिन आधार यूजर्स ने 10 साल से अपना आधार अपडेट नहीं कराया है
उन्हें जल्द से जल्द अपना आधार अपडेट करा लेना चाहिए