नजदीक आ रही खतरे की घंटी! 3 दिन बाद फ्रीज हो जाएगा लाखों लोगों का अकाउंट

आज के समय में देश के काफी निवेशक अपना पैसा म्यूचुअल फंड में लगा रहे हैं. कुछ ने एसआईपी शुरू कर रखी है तो किसी ने लंपसम में पैसा इंवेस्ट किया हुआ है.

जो लोग ऐसा कर रहे हैं और सेबी के नए नियम को अभी तक फॉलो करना शरू नहीं किए हैं. उन्हें सावधान होने की जरूरत है.

क्योंकि सेबी ने इसके लिए 31 दिसंबर 2023 की डेडलाइन तय की है, जिसमें अब महज 4 दिन का समय बचा हुआ है.

जो लोग 31 दिसंबर तक उस काम को पूरा नहीं करते हैं, उनका म्यूचुअल फंड अकाउंट फ्रीज कर दिया जाएगा. इससे वह पैसे नहीं निकाल पाएंगे.

जून 2022 में SEBI ने 1 अगस्त 2022 से किए गए सभी नए MF निवेशों के लिए नॉमिनी का नाम अकाउंट में ऐड करना अनिवार्य कर दिया था. 

मौजूदा एमएफ निवेशों के लिए नॉमिनी नेम जोड़ने की समय सीमा 31 मार्च 2023 तय की गई थी. जो निवेशक नॉमिनी नेम ऐड नहीं करना चाहते हैं

नामांकन की समय सीमा अगस्त से अक्टूबर 2022 तक बढ़ा दी गई थी. और फिर समय सीमा पहले 31 मार्च से 30 सितंबर 2023 और फिर 1 जनवरी 2024 तक बढ़ा दी गई.

यदि आपने अभी भी अपना एमएफ नॉमिनी नेम पूरा नहीं किया है, तो यह सप्ताह आपके लिए ऐसा करने का आखिरी मौका है.

ऐसा करने में विफल रहने पर आपके एमएफ पोर्टफोलियो को किसी भी डेबिट के लिए फ्रीज कर दिया जाएगा.