आखिर क्या है 'UPI Overpayment Scam'? जानें इससे कैसे बच सकते हैं
जैसे-जैसे डिजिटल पेमेंट का दौर बढ़ता जा रहा है, वैसे ही यूपीआई फ्रॉड के मामलों में भी लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है.
फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में डिजिटल पेमेंट फ्रॉड्स के 36 हजार 75 मामले सामने आए हैं, जो कि 2022-23 में 9 हजार 46 थे.
अगर आप भी एक यूपीआई यूजर हैं तो आपको सावधान रहने की काफी जरूरत है क्योंकि इन दिनों एक बड़ा स्कैम चल रहा है.
इस स्कैम का नाम 'UPI Overpayment Scam' है. आइए जानते हैं कि ये स्कैम क्या है और इससे किस तरह से बचा जा सकता है.
सोचिए कि आप एक हेक्टिक डे के बीच ऑफिस में काम कर रहे हैं और अचानक आपके पास एक कॉल आती है.
और सामने वाला शख्स आपसे कहता है कि उसने आपको गलती से 20 हजार रुपये भेज दिए हैं और वो हॉस्पिटल में है.
वो कहता है कि तुरंत मेरे पैसे वापस कर दीजिए, क्योंकि मेरी फैमिली में मेडिकल इमरजेंसी है. हालांकि उसकी तरफ से आपको 200 रुपये भेज दिए गए होते हैं.
स्कैमर आपको इतना प्रेशराइज करता है कि आप अपना यूपीआई पेमेंट खोलकर देखते हैं और आपको लगता है कि आपके अकाउंट में पैसे आ गए हैं, लेकिन वो पैसे 20,000 नहीं, बल्कि 200.00 होते हैं, जो एक जैसे ही दिखते हैं.
जल्दबाजी में आप समझ नहीं पाते हैं कि 20,000 रुपये भेजे गए हैं या 200.00 रुपये. फिर जब आप फ्री होते हैं और अपना अकाउंट बैलेंस चेक करते हैं तब आपको सारा खेल समझ आ जाता है.
तब जाकर आपको पता चलता है कि आप स्कैम का शिकार हो चुके हैं.
ऐसे में जब भी आपके पास इस तरह की कोई कॉल आए तो तुरंत इसकी जांच करें. किसी भी चीज में जल्दबाजी करने की कोई जरूरत नहीं है.
इसके अलावा आप नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और साइबर सेल पर भी रिपोर्ट कर सकते हैं.