WC Final: एयरलाइन्स की चांदी, अहमदाबाद की टिकट 40 हजार के पार

अहमदाबाद में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल के लिए एयर टिकट का दाम 40 हजार रुपये तक पहुंच गया है.

इंडिया के फाइनल में पहुंचने से एयरलाइन्स कंपनियों की चांदी हो गई है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

मांग इतनी बढ़ चुकी है कि एयरलाइन्स को अहमदाबाद आने और जाने के लिए अतिरिक्त फ्लाइट शुरू करनी पड़ी हैं.

हाल ही में दीपावली में लाभ कमा चुकी एयरलाइन्स के लिए इसी साल एक और दीपावली आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल के रूप में आ गई है.

अहमदाबाद के लिए फ्लाइट्स की बाढ़ सी आ गई है. 18 नवंबर को मुंबई से अहमदाबाद के लिए 18 फ्लाइट्स हैं.

एयरलाइन्स अब डायरेक्ट फ्लाइट्स की बजाय दिल्ली और बेंगलुरु जैसे अन्य शहरों से फ्लाइट्स उड़ाने की तैयारी कर रहे हैं.

दिल्ली से अहमदाबाद का किराया 14 से 39 हजार रुपये तक पहुंच चुका है. मुंबई से लोगों को 10 से 32 हजार रुपये तक चुकाने पड़ रहे हैं.

हाई डिमांड से उत्साहित एयरलाइन्स न केवल किराया बढ़ा रही हैं बल्कि मांग को पूरा करने के लिए ज्यादा विमानों की व्यवस्था भी कर रही हैं.