ChatGPT को टक्कर देगा Amazon का ये AI, जानें इसकी खासियतें
AI का इस्तेमाल तेजी से बढ रहा है, Open AI द्वारा ChatGPT लॉन्च होने के बाद लोगों का काम काफी आसान हो गया है
ChatGPT के चलते कई कंपनियों के लिए चुनौतियां खड़ी हो गई हैं, जिसके चलते आए दिन अन्य कंपनियां अपने एआई में बदलाव कर रही हैं.
ChatGPT को टक्कर देने के लिए ही गूगल ने बार्ड लॉन्च किया था, हालांकि बार्ड कुछ खास सफल नहीं रहा था.
Amazon ने अब इन दोनों को ही टक्कर देने के लिए Amazon Q AI लॉन्च किया है, जिसके बारे में आज हम आपको बताते हैं.
Amazon Q AI के बारे में बात करें तो यह केवल अमेजन के AWS के क्लाइड कंप्यूटिंग कस्टमर्स के लिए ही होगा.
Amazon Q AI के बारे में बात करें तो यह केवल अमेजन के AWS के क्लाइड कंप्यूटिंग कस्टमर्स के लिए ही होगा.
अमेजन ने Q AI चैटबॉट के बाद इमेज जनरेशन AI की दुनिया ने भी अपने कदम रखा हैं.
कंपनी ने AWS re:Invent 2023 कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने पहले इमेज जनरेशन AI मॉडल Titan को भी पेश किया है.