फोन का डाटा बेच रहा ये खतरनाक ऐप, तुरंत करो डिलीट!
स्मार्टफोन हैकिंग के जरिए लोगों का डेटा हैक हो रहा है, जिसमें गलती लोगों की ही है.
स्मार्टफोन यूजर्स कई ऐसे ऐप्स डाउनलोड कर लेते हैं, जो कि खतरनाक होते हैं.
ऐसी ही एक ऐप CCleaner है जो कि यूटिलिटी टूल के तौर पर जाना जाता है.
अब सामने आया है कि इस ऐप के जरिए यूजर्स का डाटा बेचा रहा है.
ऐप बनाने वाली कंपनी Gen Digital ने ही अपने यूजर्स को डाटा लीक होने की जानकारी दी है.
कंपनी ने बताया है कि कैसे फाइल ट्रांसफर टूल मूव इट के जरिए हजारों कंपनियों का डाटा चोरी हुआ है.
जानकारी के मुताबिक यह डेटा हैकर्स डार्क वेब पर बेच रहे हैं.
सामने यह भी आया है कि बेचा जाने वाला डाटा कॉन्टैक्ट नंबर, ईमेल और बिलिंग तक की जानकारियां है.
हालांकि अब कंपनी ने यह भी बताया कि ऐप में ज्यादा सिक्योरिटी इनेबल कर दी गई है. ऐसे में यूजर्स को ऐप अपडेट कर लेनी चाहिए.