टपरी पर चाय पीकर करते है UPI पेमेंट तो हो जाएं सावधान! वरना अकाउंट हो जाएगा खाली.
आज के समय में लगभग हर कोई हर जगह UPI के जरिए ही पेमेंट करता है.
लेकिन डिजिटल पेमेंट की सुविधा आने के बाद से मार्केट में कई तरह के स्कैम होने लगे हैं.
आइए जानते हैं UPI स्कैम से बचने के कुछ उपाय.
पहला, किसी से भी अपना UPI पिन साझा करने से बचें.
दूसरा, अपने नंबर पर आए किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक न करें.
तीसरा, UPI एप्लिकेशन को हमेशा आधिकारिक और सेफ जगह से ही डाउनलोड करें जैसे कि प्ले स्टोर.
चौथा और सबसे मुख्य तरीका- अपना OTP भी किसी के साथ शेयर न करें.
इन सभी छोटी मगर महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखते हुए आप UPI फ्रॉड से अपना बचाव कर सकते हैं.